WOLF 1069b – इंसान अनंत काल से आकाशगंगा की ओर देखता आ रहा है और हमेशा ये सोच उसकी जिज्ञासा को कुरेदती तो कि कोई ऐसा ग्रह हो सकता है जिसमें जीवन सम्भव हो और 2023 में Wolf 1069b नामक एक super Earth exoplanet का पता चला है. Exoplanet एक वो planet है जो हमारे universe का नहीं है.
इसी भ्रम को लेकर कई धर्मों के ग्रंथों में कोई न कोई इस बारे में उल्लेख रहा है. कहीं कोई देवता किसी आकाशगंगा में उड़ता है तो किसी धर्म में ग्रहों में कोई चक्कर लगा कर आता है . कुछ भी हो, इसी कारण मानव में इसको लेकर तत्परता बढ़ती रही और विज्ञान progress करता रहा.
ये धरती से 1.26 गुना बड़ा है और 15.6 DAYS में अपने तारे/सूर्य का भ्रमण लगाता है . इसका जिसे हम सूर्य बतला रहे हैं वह Wolf 1069 नामक एक छोटे तारे का भ्रमण करता है . इसकी खोज की तिथि जनवरी 2020 है पर 2023 को खोज को declare किया गया. It is discovered by Kossakowski et al. Climate ठंडा है क्योंकि ये ग्रह अपने सूर्य से केवल 65% ऊर्जा ही ग्रहण कर पाता है .
LOCATION of Wolf 1069b :
Wolf 1069b धरती से 31 light years दूर है, यानी दूसरे शब्दों में जितनी दूर 31 वर्षों में light travel करती है उतना दूर ही यह exoplanet स्थित हैँ.
अब कहने को ये बहुत दूर है पर scientifically इसे नज़दीक ही माना जाता है . जिस तरह Wolf 1069b अपनी ध्रुवीय भ्रमण करता है, वो धरती की की तरह नहीं करता. यानी वो revolve नहीं करता. इस प्रकार उसकी एक side में हमेशा दिन रहता है और दूसरी तरफ रात रहती है .
Wolf 1096b की खोज बहुत ही दिलचस्प है. इसे स्पेन मे Calar Alto Observatory में किया गया था. और इसके खोज की घोषणा जनवरी 2023 में जर्नल ऑफ Astronomy & Astrophysics में किया गया.
न सिर्फ ऐसा माना जाता है कि इस Wolf 1096b exoplanet की shape और size ही हमारी धरती जैसा नहीं है ब्लकि इस में पाए जाने वाले धातु भी similar हैं. और तो और, इस exoplanet पर जल के होने की भी बहुत भारी संभावना है.
Wolf 1096b इसकी भूमि तल ठंडी है क्योंकि यह संत्री रंग का planet है और आऊंगा है कि temperature भी मानव के रहने योग्य है.
मेजबान सितारा यानी 1069 एक बोना सितारा है जिस की सौर क्ष्मता धरती के सूर्य से कम है. इसको 1920 में Max Wolf ने discover किया था.
What is the location of wolf 1069b
Wolf 1069b धरती से 31 light years दूर है
Wolf 1069b धरती से कितना गुना बड़ा है
Wolf 1069b कितना धरती से 1.26 गुना बड़ा है